संवाद -मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की नव मतदाता अभियान और डाटा प्रबंधन की महत्वपूर्ण बैठक व कार्यशाला भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई, प्रदेश से आये नव मतदाता अभियान के प्रभारी के रूप मे आये दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का नव मतदाता अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है जो तीन चरणों में पूर्ण होगा, यही नव मतदाता भाजपा को दीर्घगामी परिणाम देंगे। हम सभी को मिलकर प्रत्येक बूथ पर जो भी नए मतदाता बने हैं उनको भाजपा के साथ जोड़कर उनके मतदाता पहचान कार्ड बनाना है।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियाशील हाड़ा ने पूर्व के हुए कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी हाड़ा ने कहा कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक मंडल प्रवास योजना का कार्यक्रम रहेगा जिसमे सभी जिला पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी मंडलों मे प्रवास कर बूथ समितियो का सत्यापन करने का कार्य करेंगे व समितियों में कोई सुधार की आवश्यकता है तो उन्हें पूर्ण करेंगे, 27 जनवरी को “परीक्षा पे चर्चा” का कार्यक्रम होगा पंडित दीनदयाल जी की पुण्य स्मृति 11 फरवरी पर समर्पण निधि संग्रह का कार्यक्रम बूथ स्तर पर रहेगा तथा 28 फ़रवरी तक जिले के दायित्ववान कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधि, सामान्य कार्यकर्ताओं, लाभार्थी और समर्थको का डाटा एप्प के माध्यम से डिजिटाइज़ किया जायेगा।
दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने नव मतदाताओं को जोड़ने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सभी को दी की मतदाता का नाम मतदाता सूची में किस प्रकार जोड़ना है किन का नाम जोड़ना है वह कौन सा फार्म भरने से क्या होना है यह समस्त जानकारी कार्यकर्ताओं को दी साथ ही बीएलओ से संपर्क कर अधिकाधिक लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़ सके इसके प्रयास को लेकर सभी से आह्वान किया
जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बैठक का व्रत लेते हुए उचित दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए।
प्रदेश से आये डाटा प्रबंधन के आईटी सयोजक पियूष जैन और जिले के डाटा प्रबंधन के सह सयोजक अनुभव शर्मा ने डाटा प्रबंधन की कार्यशाला में आए जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, डाटा प्रबंधन के मण्डल स्तर के संयोजक, सहसंयोजक और आईटी संयोजकों को डाटा प्रबंधन और उसके उपयोग, उनके प्रकार, संग्रहण, कहा और कैसे इस्तेमाल करना है कि विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में महापौर ब्रजलता हाडा, उपमहापौर नीरज जैन, नगर निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, जिला महामंत्री रमेश सोनी, संपत सांखला, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, आनंद सिंह राजावत, जयकिशन पारवानी, प्रकाश बंसल, राम सिंह, अरुण शर्मा, मोहन लालवानी, हेमंत सांखला ,अरविंद पाराशर, सुभाष जाटव, राहुल जयसवाल, केके त्रिपाठी, गौरव जैन, वनिता जैमन, सुनील दरगड़, सर्वेश बजाज आदि उपस्थित रहे।