आगरा, हज यात्रा-2023 के आवेदन में हो रहे विलम्ब से आवेदक दुविधा में है, इस वर्ष जून माह में होने वाले हज के लिये आवेदन भरने के इच्छुक खासी परेशानी में है, ना तो पंच वर्षीय हज पॉलिसी की कुछ स्थिति स्पष्ट हो पा रही है ना ही हज यात्रा के लिये आवेदन कब से शुरू होंगे इसके लिये कोई तिथि निर्धारित की जा रही है, आवेदन में हो रही देरी से लोगों में नाराज़गी है,
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश महासचिव मुदस्सिर क़ुरैशी ने बताया कि विगत वर्षों में जनवरी माह के मध्य तक हज आवेदनों का सिलसिला खत्म हो जाया करता था, हज आवेदन के बाद बहुत सी प्रक्रिया होती है, हज यात्रियों के लिये एयरलाइंस कम्पनियों से टेंडर बुलाना, सऊदी अरब में निवास की व्यवस्था करने के साथ-साथ देश के बहुत से इम्बारकेशन पॉइंट से हज यात्रियों को रवाना करने के लिये यात्रियों के मान से जहाज़ की संख्या तय करनी होती है, हज यात्रियों को भी अपने द्वारा चयनित श्रेणी के अनुसार हज के कुल खर्च की व्यवस्था करनी होती है अभी तक हज का कुल खर्च कितना आएगा यह भी तय नही है,
क़ुरैशी ने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब हज आवेदनों में इतना अधिक विलम्ब हुआ है, इस वर्ष सऊदी सरकार ने भारत को 1,75,025 का कोटा दिया है, आवेदन में विलंब होने से क्या इतनी संख्या में आवेदक तैयार हो सकेंगे जबकि आवेदन के लिये ज़्यादा समय भी नही दिया जा सकेगा,
हज के लिये आवेदन जल्द शुरू किए जाने का माँग ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने की है ताकि हज-2023 के लिये आवेदन देने के इच्छुक अपनी तैयारी समय पर पूर्ण कर सकें|