अन्य

बौद्व सम्मेलन में भाग लेने के लिए गौतम नगर में किया जा रहा है: गुणवन्त राहुल


रविवार 12 फरवरी को आयोजित होना है बौद्व पारिवारिक सम्मेलन

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । गौतम नगर स्थित बौद्व मठठ के अध्यक्ष गुणवन्त राहुल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि आगामी फरवरी माह में दिनांक 12-फरवरी 2023 रविवार को पटेल उत्सव भवन प्रयागराज रोड कर्वी चित्रकूट में राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।इससे पहले शनिवार दिनांक 11फरवरी 2023 को शाम 5 बजे से संत गुरुओं का स्वागत समारोह भोजन दान व वस्त्र दान संतो को किया जाएगा।रात्रि मै संतो गुरुओं के द्वारा बुद्ध कबीर भजन का सत्संग होगा दूसरे दिन 12 फरवरी को बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।इस कार्यक्रम मै उत्तर प्रदेश दिल्ली महाराष्ट्र मध्यप्रदेश बिहार उड़ीसा आदि प्रांत से महापुरुषों के विशेषज्ञ आमंत्रित किये गये है।कार्यक्रम की एक पत्रिका का प्रकाशन भी करवाया जायेगा जिसका वितरण हर जिले में किया जाएगा।कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों को ठहरने व भोजन की व्यवस्था पटेल उत्सव भवन में की गई है।इस कार्यक्रम मै अपने परिवार के साथ सम्मलित होने और कार्यक्रम को सुनियोजित सफलता पूर्वक संपन्न करने हेतु अपना तथा उचित सहयोग की अपेक्षा संयोजक मण्डल द्वारा की गई है।अजमेर के गौतम नगर बुद्व विहार बौद्व मठठ के अध्यक्ष गुणवन्त राहुल और सचिव श्रीमती सोनी गुणवन्त ने बताया कि सम्मेलन में सम्मलित होने हेतु पंजीकरण प्रारम्भ किया गया है।सम्म्लित होने के लिए अपना पंजीकरण करवाया जा सकता है।बौद्व मठठ के अभयकुमार कुंपावत,रवि कुमार,पुष्पेन्द्र कुमार,श्रीमती लक्ष्मी,रमेश लालवानी,श्रीमती मोनिका,आर.ए.कोली,सुश्री कीर्तिका,श्रीमती उषा कुंपावत आदि ने सम्मेलन में सम्मलित होने वालो से अपना पंजीकरण बौद्व मठठ गौतम नगर अजमेर में करवाकर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्राप्त करने की बात कही है।इससे पूर्व महात्मा बुद्व की प्रतिमा के सम्मुख आराधना करके ष्टतिला एकादशी के अवसर पर सबका मंगल हो की प्रार्थना की गई।