अन्य

सहावर में मेले का हुआ उदघाटन

संवाद। नूरूल इस्लाम

सहावर।कस्बा सहावर में मेले के उदघाटन में भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने कहा कि मेले संस्कृति की धरोहर होते हैं और मेले हमें नित नई सीख देते है। के पी सिंह सोलंकी ने सहावर के रेलवे रोड पर हजरत रमजान शाह दादा मियां उर्स मेले के उद्घाटन के मौके पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने फीटा काटकर मेले का उद्घाटन किया।इस मौके पर विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि हजरत रमजान शाह दादा मियां की मजार पर प्रति वर्ष यह मेला लगता है जो मेला पारंपरिक है। उन्होंने कहा कि ये मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं और इनका आयोजन हमारी संस्कृति का याद दिलाता रहता है। यह उर्स मेला ¨हदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मेलों को सौहार्द का पर्याय बताया। मेला सदर मुईर अहमद खान ने मेले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में जनपद के अलावा बाहरी जनपद के लोग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मेला संयोजक तौकीर खान,सय्यद फिरोज, शहजिल ,सलीम अहमद,आसिफ खान,अजहर बैग,जावेद खान,राशिद अली, अजम अली,फहीम अहमद,स्वामी जी,राजीव मिश्रा,अशोक कुमार वार्ष्णेय, बॉबी वार्ष्णेय सहित कस्बे के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।