अन्य

यूपी में बारिश का अलर्ट, कानपुर में गिरे ओले, दिल्ली में भी छाए रहेंगे बादल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, एटा, बाराबंकी समेत कई जिलों में आसमान में बादल नजर आ रहे हैं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन हल्की फुल्की बारिश देखी जा सकती है मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए भी हल्की-फुल्की बारिश की चेतावनी जारी की है राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन-चार दिन बारिश वाला मौसम रहेगा

देश के कई राज्य इन दिनों भीषण ठंड और कोहरे की मार झेल रहे हैं पारा गिरकर 5-6 डिग्री के आसपास बना हुआ है कई जगह पर ये पारा माइनस डिग्री तक भी पहुंचा हाल में ही मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की भी आशंका जताई थी मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होता दिख रहा है ठंड के बीच अब बारिश लोगों की दिक्कतें बढ़ाती नजर आ रही है उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश के साथ ओले पड़ते नजर आये

उत्तर प्रदेश में आसमान में बादल छाए

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, एटा, बाराबंकी समेत कई जिलों में आसमान में बादल नजर आ रहे हैं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन हल्की फुल्की बारिश देखी जा सकती है इस दौरान लखनऊ में अधिकतम तापमान 13 डिग्री के आसपास बना रह सकता है हालांकि, हवाओं में गलन बरकरार रहेगी।