अन्य

जखोदा में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का हुआ उद्घाटन

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया गांव के समस्त लाभार्थियों को पुष्टाहार से लाभान्वित किया जाये

आगरा। जनपद आगरा की बाल विकास परियोजना बिचपुरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जखोदा में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र जखोदा का उद्घाटन माननीय मंत्री बेबीरानी मौर्य (महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम वासियों को आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये कि गांव के समस्त लाभार्थियों को पुष्टाहार से लाभान्वित किया जाये एवं अन्य योजना विधवा पेंशन व कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में भी जन मानस को जागरूक किया जाये।

मंत्री द्वारा वृक्षा रोपण, 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 02 बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मंत्री जी के पुत्र अभिनव मौर्य व उनके प्रतिनिधि यशपाल राणा, ब्लॉक प्रमुख ममता सोनू दिवाकर, ग्राम प्रधान राखी अजय अम्बेश, खण्ड विकास अधिकारी नेहा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविका ऊषा गोस्वामी व शैल कुमारी सेविका आदि उपस्थित रही