अन्य

जी- 20 के तत्वाधान में विवि ने बनाई मानव श्रंखला

आगरा। डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं जिला प्रशासन आगरा के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 23 जनवरी को प्रातः 10 बजे मानव-श्रृंखला (जी-२० समिट के अन्तर्गत) का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थानों/विभागों के लगभग 550 छात्र/छात्राओं के साथ-साथ २5 शिक्षक / शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने मानव श्रृंखला सुरसदन चौराहे से लेकर स्पीड कलर लैब से सुभाष पार्क तक बनायी गयी।

इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी छात्र / छात्रओं को सड़क सुरक्षा / यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी गयी। इस आयोजन में आई०ई०टी० संस्थान, दाऊदयाल संस्थान, सेठ पदम चन्द जैन संस्थान, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस, गृह विज्ञान संस्थान, विश्वविद्यालय कम्प्यूटर सेंटर, कम्प्यूटर सांइस विभाग, गणित विभाग आदि संस्थानो / विभागों ने प्रमुख रूप से अपना योगदान दिया ।

इस आयोजन में प्रमुख रूप विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ श्यामली गुप्ता, डा० ममता सारस्वत, डा० रश्मि शर्मा, डा० अमित सिंघल, डा० के०के० पचौरी, डा० सीमा सिंह, डॉ मोनिका अस्थान, प्रो० अर्चना सिंह, प्रो० यू०एन० शुक्ला, इत्यादि उपस्थित रहें।