आगरा। मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स ताजमहल में 17 ,18 ,19 फरवरी तक मनाया जाएगा।
शाहजहां का उर्स हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 23 , 24 व 25 तारीख को मनाया जाता है। इस बार यह तारीख 17 ,18 ,19 फरवरी को है।
एम्परर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन के अध्यक्ष सैय्यद इब्राहीम हुसैन ज़ैदी ने बताया कि उर्स में ताजमहल में तहखाने में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रों को खोला जाएगा। पहले दिन तहखाने में स्थित कब्रों को दोपहर दो बजे खोले जाने के बाद गुस्ल ,क़ुरआन ख़्वानी और मिलाद गुस्ल होगा। दूसरे दिन दोपहर दो बजे संदल और मुशायरा । तीसरे दिन कुल शरीफ , क़ुरआन ख्वानी , फातिहा , क़व्वाली , लंगर चादरपोशी व गुलपोशी होगी।