अन्य

भीम नगरी की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने ली बैठक

आगरा। आगामी भीमनगरी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती का आयोजन इस वर्ष दौरेठा क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी में होना है। आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी सभागार में जिला प्रशासन और भीमनगरी समारोह केन्द्रीय समिति एवं भीमनगरी समारोह आयोजन समिति में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की। सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी सिंह बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। विकास अधिकारी ने जिला प्रशासन से संबंधित अधिकारियों से कार्य बताते हुए उनसे रिपोर्ट मांगी है।

केन्द्रीय समिति के संरक्षक करतार सिंह भारतीय ने जिला प्रशासन से मांग की है कि समय कम है जल्दी से भीमनगरी आयोजन क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएं।

महामंत्री धर्मेंद्र सोनी ने कहा की विकास कार्यों की सूची प्रशासन अधिकारीयों को दे दी गई हैं। दौरेठा पंचशील कॉलोनी ग्रामीण, नगर निगम पीडब्ल्यूडी कार्य क्षेत्र में आता हैं। प्रशासन से मांग की कि सभी पदाधिकारियों को काम वांट दिए जाएं। जिससे जल्दी ही विकास कार्य कराएं जा सकें। क्योंकि समय बहुत कम है।

उन्होंने कहा कि बिजलीघर चौराहा पर बाबा साहब की विशाल प्रतिमा लगी हुई है। लाइटें टूटी पड़ी हैं। फब्बारे बंद हैं। किसकी देख रेख एडीए करता है। बिजलीघर आंबेडकर पार्क मेले की शोभा बडाता हैं। हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में पार्क का विकास कराया जाना जरूरी है। प्रातः सुबह पार्क में उपासक, उपासिका का पूजा बनना करते हैं।

श्याम जरारी ने कहा कि भीमनगरी में दहेज रहित शादियां कराई जाएंगी। जिस प्रकार पूर्व में कराई जाती थी। गजेन्द्र पिप्पल ने कहा कि इस संबंध में राज्यमंत्री असीम अरुण से भीमनगरी का प्रीतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा।

इस दौरान अभिनव मौर्य, अध्यक्ष बोहरान सिंह, गुटियारी लाल दुवेश, शिवचरण कश्यप, केसी आनन्द, वीर सिंह कोरवाल, राजेंद्र सिंह, गजेन्द्र पिप्पल, डॉ. मुन्नालाल भारतीय, राजू पंडित, राकेश राज, आशीष प्रिंस, संजय कुमार एड. वीके सिंह, प्रवेंद्र प्रकाश, कपिल केन, लता कुमारी आदि मौजूद रहे।