अन्य

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘ ब्राइट माइंड्स पब्लिक स्कूल ‘ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

संवाद। सादिक जलाल


गाजियाबाद-खोड़ा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शैक्षणिक संस्था ‘ब्राइट माइंड्स पब्लिक स्कूल’ में बच्चों की शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए विशेष सेवाएं देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए. व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, बच्चों ने ‘नन्हा मुन्ना रही हूं, देश का सिपाही हूं’ गीत पर डांस कर देश भक्ति का संदेश देने के लिए देशभक्ति संवाद प्रस्तुत किया. जब इन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने देशभक्ति भाषण प्रस्तुत किए तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और हर कोई छोटे बच्चों की मासूमियत और देशभक्ति का कायल हो गया।इस दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक शाह मुहम्मद खान, विशिष्ट अतिथि कमरुद्दीन खान, प्रधानाध्यापक नीलम चौहान, शिक्षक श्रीष देव नारायण कुशवाहा, मीना सिंह, जहां आरा, सबा परवीन, मौलाना अब्दुल रहीम, सुमेरा शाहिद अली, रौनक, फरहीन, नईम खान, राधा मैम तथा अनेक विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।