राजनीति

समाजवादियों ने मनाई कर्पूरी ठाकुर की जयंती

संवाद। शोएब कादरी

एटा जिला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में प्रखर समाजवादी नेता ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर की 99 वी जयंती सपा के कैंप कार्यालय किरण पैलेस जीटी रोड एटा पर मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष परवेज जुबेरी ने की इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पाअर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर एक विचार गोष्टी को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष परवेज़ ज़ुबैरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जंगे आज़ादी मे बहुत बड़ा योगदान रहा है भारत छोडो आंदोलन मे वो 26 महीने जेल मे रहे वोह ग़रीबों और कमज़ोर बर्ग के बहुत बड़े नेता थे उन्होंने पार्टी के सभी लोगों से आगामी निकाय एवं लोकसभा चुनाव मे तन मन धन से लग जाने की अपील करते हुए जनपद की सभी नगर पंचायत एवं पालिकाओं की सीटों पर विजयश्री दिलाने का आह्वान किया पूर्व ब्लाक प्रमुख वजीर सिंह यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाने का हम लोगों को सौभाग्य प्राप्त हुआ है कर्पूरी ठाकुर ने ही सर्वप्रथम पिछड़ों के लिए 26% आरक्षण लागू किया था अंग्रेजी के विरोधी और हिंदी और उर्दू को आगे बढ़ाने का कार्य किया कर्पूरी ठाकुर निम्न परिवार से निकलकर उच्च शिखर तक पहुंच कर लोगों की मदद की निवर्तमान महासचिव भूपेंद्र प्रजापति ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे अनेको बार विभिन्न आंदोलनों मे जेल गए उन्होंने सभी नौजवान कार्यकर्त्ताओं से चुनाव मे पार्टी प्रीतिशियों को सफ़ल बनाने मे जुट जाने की अपील की गोष्टी में संजीव यादव सदस्य जिला पंचायत, जमशेद आलम,जसवीर सिंह यादव, जहीर अहमद,ज्ञान पाल,सविता, अनंत सविता, रामशंकर,विनोद सविता, अरुण सविता, सरफराज़, बबलू, राजीव यादव, अलोक यादब, आकाश यादव, सत्यवीर दिवाकर, संदीप यादव, भानुप्रताप मोनू यादव,राजीव आदि ने भी संबोधित किया संचालन भूपेंद्र प्रजापति ने किया इस अवसर पर रत्नेश यादव, कृपाल सिंह, मोनू यादव,रवि यादव,असलम, शाहिद हुसैन, रामदत, प्रदीप,शादाब अब्बास, राजकुमार, अलोक यादव आदि बड़ी तादाद मे सपाई मौजूद रहे।