अन्य

जन जागरूकता के लिए छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित गृह विज्ञान संस्थान के एम ए तथा एम एस सी (प्रचार प्रसार एवं प्रबंधन विभाग) प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा जी20 समिट के तहत आज दिनांक 25 जनवरी 2023 को प्रातः 10:30 बजे नुक्कड़ नाटक का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी जी के निर्देश पर संस्थान की निर्देशिका प्रो.अचला गक्खर तथा संस्थान की डॉ.ममता सारस्वत, डॉ रश्मि शर्मा, डॉ. दीप्ति सिंह, डॉ. संघमित्रा गौतम तथा डॉ. नेहा चतुर्वेदी के निर्देशन में धोबी समाज बगीची के सामने सफलतापूर्वक किया गया।

जिसमें बापूनगर और अन्य बस्तियों के काफी लोग भी मौजूद रहे और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को नुक्कड़ नाटक के रोचक अंदाज़ में उन्होंने समझा। इस नाटक द्वारा छात्राओं ने कुपोषण के प्रकार व किस प्रकार का आहार दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए इत्यादि बातों पर उचित जानकारी दी। इस नाटक का उद्देश्य लोगों को संतुलित आहार के बारे में जानकारी देना तथा स्वास्थ्य के प्रतिजागरूक करना था। इस नाटक द्वारा बस्ती के सभी लोगों ने मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी को प्राप्त किया तथा सभी ने छात्राओं के इस प्रयास को बहुत सराहा।