अन्य

दरगाह मरकज साबरी पर मनाया गणतंत्र दिवस लहराया तिरंगा

आगरा। दरगाह हज़रत ख्वाजा शैख़ सय्यद फतिहउद्दीन बळखी अलमारूफ ताराशाह चिश्ती साबरी , कंपाउंड आगरा क्लब , आगरा में भारत के 74 वें गणतन्त्र दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण पीरजादा इमरान अली शाह, पीरजादा अलहाज कासिम अली शाह, प्रिंस रईसउद्दीन कुरैशी, उ0प्र0 वक़्फ़ विकास निगम के सदस्य, गुलाम मुहम्मद अब्बास, फादर मून लाजरस, परमजीत सिंह, हाजी मेहताब आदि ने किया ।


ध्वज को सलामी पीरजादा साहब और अन्य आय हुए खुसूसी मेहमानों ने सलामी दी और राष्ट्रगान हुआ । इस मौके पर ध्वजारोहण के बाद पीरजादा साहब ने कहा कि तिरंगा हमारी आन , बान और शान है । तिरंगा हमारी जान है । तिरंगे के साये में हम अपने आपको सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करते हैं और ये तभी सम्भव हुआ है जब हमारे देश के सैनिक अपनी जान की परवाह किए बगैर सीना तानकर सरहद की सुरक्षा दुश्मनो से करते है। हम कोटि कोटि उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें सलाम करते हैं हमे आज़ादी दिलाने वाले शहीदों के सपनो के भारत का निर्माण करना होगा । हर तरफ अमन ओ शान्ति का वातावरण तैयार करना होगा तभी हमारा भारत विश्व विजयी होगा ।

पीरजादा कासिम अली शाह साहब ने कहा इस अभियान में बुजुर्गों, सूफी साधू , संतों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उनकी शिक्षा और उपदेशों से इंसान में एकता की भावना उत्पन्न होती है और शांति का पैगाम हर जगह आम होता है ।

ध्वजारोहण के बाद फादर मून लाजरस के गुरुकुल के छात्रों ने देशभक्ति के गीत गाकर नई स्फूर्ति का संचार किया और मिष्टान्न वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन दरगाह मरकज़ साबरी पीरजादा कासिम अली शाह ने किया ।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में बुन्दू खान, अब्दुल सईद खान , उमेश चंदेल, पुरुषोत्तम साबरी, इरफान साबरी, तरुण साबरी, करुण साबरी, रफीक साबरी, नासिर साबरी, ज़हीर साबरी, सलमान साबरी, परसराम साबरी , सरोज साबरी, अन्जू सिंह साबरी, गुरुप्यारी साबरी, विमला साबरी , अफसाना , आदि बहुतायत में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,।