अन्य

प्रशासन की अधूरी तैयारी के बीच हुआ अजमेर से वापसी कर रहे ज़ायरीन का स्वागत

आगरा। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें सालाना उर्स में शिरकत के बाद ज़ायरीन आगरा होते हुए अपने शहरो में वापसी करते है , आगरा में प्रशासन के द्वारा ज़ायरीनों के लिए कोठी मीनाबाज़ार में रुकने का इंतिज़ाम किया जाता है, इस वर्ष ज़ायरीन को आना शुरू हो गए लेकिन प्रशासन की तैयारी अधूरी है,
बज़्म ख़ुद्दाम अबुल औलाई ( जो कि ज़ायरीनों की व्यवस्था को देखती है ) के पदाधिकरी भैया ज़ाहिर कुरैशी और हाजी इलियास ने बताया कि हर वर्ष प्रशासन ज़ायरीनों के आने से पूर्व व्यवस्था करवा देता है लेकिन इस वर्ष ज़ायरीन आ गए है लेकिन तैयारी अधूरी है, सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रात गुज़ारना बहुत कठिन है, आज कुछ बस आयी है लेकिन कल से ये संख्या ज़्यादा होगी। कमेटी प्रशासन से अनुरोध करती है कि वह जल्द से जल्द काम को मुकम्मिल करवाएं।
कमेटी की तरफ से ज़मीर उद्दीन , शराफत हुसैन , ताज उद्दीन , मुहमम्द शादाब व्यवस्था देख रहे है।