अन्य

हजरत सैयद अहमद बुखारी शाह का उर्स 17 फरवरी से


प्रशासन से व्यस्थाओं की मांग की, बड़ी संख्या में शामिल होंगे लोग
आगरा। ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित दरगाह हजरत सैयद अहमद बुखारी शाह का 433वां उर्स 17 से 19 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर आयोजन कमेटी की एक बैठक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुईन बाबूजी के निवास स्थान नाई की मंडी स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दरगाह के गद्दीनशीं और कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद निजाम शाह ने की।
बैठक में मुईन बाबूजी ने कहा कि उर्स को लेकर प्रशासन पूर्व में भी समुचित व्यवस्थाएं करता रहा है। इस बार भी प्रशासन से उर्स के दौरान आने वाले लोगों की बड़ी तादाद को देखते हुए विद्युत, सफाई, चिकित्सा व्यवस्था कराने की मांग की गई। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेंद्र रावत एडवोकेट ने कहा कि उर्स सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देता है। इसमें शहर के गणमान्य लोग भी शिरकत करते हैं। आम और खास लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी जाएगी। बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गईं। बैठक में हरीश झालानी, एसपी सिंह, यूसुफ एडवोकेट, मो. अरवन शाह, मुवीन अहमद, अर्पित कुमार एडवोकेट, पिंकी सक्सेना, रमाकांत सारस्वत, डॉ. दिनेश कुमार, यूसुफ सलमानी, लोकेंद्र शर्मा एडवोकेट, कमलेश कुमार एडवोकेट, अरुण कुमार तेहारिया उएडवोकेट, नवीन कुमार एड आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन ताराचंद मालौनिया एडवोकेट ने किया।