अन्य

एम.एस.ए. हिन्द स्कूल में शान-ओ-शौकत के साथ
मनाया गया गणतंत्र दिवस

आगरा। एम एस ए हिन्द स्कूल शीला कुंज में गणतंत्र दिवस का जश्न शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया। स्कूल की प्रबंधक सुल्ताना अक़ील अहमद खान कादरी सलीमी ने सुबह 10 बजे झंडारोहण किया। इसके एवं राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें स्कूल के बच्चों ने कुरान की तिलावत के साथ इस्लामी और हिंदुस्तानी तहजीब पर आधारित कार्यक्रम पेश किये गये। स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत सारे जहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा जश्ने आज़ादी मनाओ जश्ने आज़ादी है आज गायन गाया गया।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका फराह खान ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर रोशनी डाली व देश के शहीदों को याद करते हुए स्कूल के छात्रों को स्वतंत्रता दिवस में उनके योगदान को बताया। स्कूल के बच्चो को मिठाई बांटी गई और वीडियोग्राफी भी हुई।इस मौके पर सुल्ताना बेगम, मतीन खान ,शाइस्ता खान ,रिहाना,खुशरू ,बुरहान, आफरीन , निदा, अर्शी, मुस्कान माहिरा, तमन्ना, फरहद, अरीबा खान समस्त स्टॉफगड आदि मौजूद रहे ।पी. आर.ओ.अल्तमश खान ने कुरान शरीफ की तिलावत के साथ कार्यक्रम का संचालन किया।