अन्य

जेल में चकाचक इंतजाम नहीं कार्यवाही होनी चाहिए जप्त होनी चाहिए दोषियों की संपत्ति – कपिल बाजपेई


आगरा। आम आदमी पार्टी आगरा के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन देने पहुंचे जिन्होंने माय थान घटिया पर विशंभर नाथ की धर्मशाला में हुई दर्दनाक बच्ची की मौत और वहां पर बेघर हुए परिवारों के हक की बात के लिए ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि

1- सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजे के तौर पर ₹500000 दिए जाएं ।
2- मृतक बच्ची के परिवार को 2500000 रुपए की राहत राशि दी जाए ।
3- क्षेत्र के सभी नागरिकों को जिनके मकान गिर गए हैं उनके वहीं पर मकान बनवा कर दिए जाएं ।
4- दोषी एडीए के अधिकारियों के खिलाफ भी हत्या की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए ।
5- बिल्डर ठेकेदार जो उक्त धर्मशाला को बिना अनुमति के बेच रहे थे और निर्माण करवा रहे थे के खिलाफ भी पूरी जांच और कार्रवाई होनी चाहिए ।
6- बिल्डर की संपत्ति कुर्क करके उससे पीड़ितों को राहत राशि प्रदान की जानी चाहिए ।
7- पीड़ित परिवारों के रहने की और उनकी रोजमर्रा की जीवन को सामान्य पटरी पर लाने के लिए संवेदना के साथ उनकी मदद करी जाए ।


आज के ज्ञापन में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ डॉ वीरेंद्र सिंह महासचिव महानगर ,सपना गुप्ता ,रामसेवक धाकरे शानू कुरैशी ,कलुआ राम, गौरव बघेल, कैलाश चंद्रा आदि सदस्य साथ रहे । इसी संबंध में समाजवादी पार्टी के साथियों ने भी संयुक्त रूप से अपना ज्ञापन सौंपा जिसका नेतृत्व लाल सिंह लोधी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव नितिन कोहली गौरव इरफान आदि सम्मानित समाजवादी साथियों के द्वारा करा दिया उनके द्वारा भी पीड़ितों को न्याय दिलवाने की मांग को प्रमुख रूप से रखा गया ।