देश गांधी के रास्ते चलेगा, गोडसे के रास्ते नहीं- शाहनवाज़ आलम
लखनऊ. महात्मा गांधी की शहादत दिवस और भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति के अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के मदरसों में छात्रों को संविधान की प्रस्तावना की रक्षा की शपथ दिलवाई गयी.
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि गांधी जी की हत्या देश की पहली आतंकी घटना थी जिसे आरएसएस से जुड़े आतंकी नाथूराम गोडसे ने अंजाम दिया था. आज गोडसे के अनुयायी गांधी, नेहरू, मौलाना आज़ाद और अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान की हत्या कर रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने लोगों में विश्वास भर दिया है कि कांग्रेस संविधान को कमज़ोर करने की किसी भी साज़िश को सफल नहीं होने देगी. राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराकर सारे देश को नफरत की राजनीति के विरुद्ध एकसूत्र में जोड़ दिया है. इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि देश गांधी के रास्ते चलना चाहता है गांधी के हत्यारों के रास्ते नहीं.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस जल्दी ही प्रत्येक परिवार तक संविधान की प्रस्तावना की प्रति पहुंचाने का अभियान भी चलायेगा.