अन्य

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आज से आम जनता के लिए खुला

 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को अमृत उद्यान नाम दिया है। पर्यटक अमृत उद्यान में बारह प्रकार के विशेष रूप से उगाए गए ट्यूलिप देख सकेंगे। अमृत ​​उद्यान सोमवार को छोड़कर 26 मार्च तक खुला रहेगा। इस बार अमृत उद्यान करीब दो महीने तक खुला रहेगा। उद्यान के अंतिम चार दिन विशेष श्रेणी के लिए होंगे। उद्यान 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 मार्च को दिव्यांगों के लिए, 30 मार्च को रक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों के लिए तथा 31 मार्च को आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों सहित अन्‍य महिलाओं के लिए खुला रहेगा।

उद्यान में पर्यटकों को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच जाने की अनुमति होगी। पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग के जरिए www.rashtrapatisachivalaya.gov.in पर बुकिंग कर सकते है। सभी पर्यटकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से होगा। राष्ट्रपति भवन के उद्यानों के अलावा लोग सप्ताह में पांच दिन बुधवार से रविवार तक राष्ट्रपति भवन भी जा सकते हैं। वे सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार तक राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी जा सकते हैं और साथ ही राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं।