अन्य

केंद्रीय बजट जनता के साथ मात्र छलावा है


आगरा। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में आज पेश किए आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने कहा कि यह बजट जनता के साथ मात्र छलावा है इस लोकलुभावने बजट में मध्यम वर्ग किसान नौजवान महिलाओं के लिए कुछ भी खास नहीं है यह बजट जनविरोधी व चुनावी है भाजपा अपनी कारगुजारियों और पिछली झूठी घोषणाओं पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है आमजनमांस की भावनाओं पर खुला कुठाराघात हुआ है। टैक्स स्लैब में बदलाव मात्र नई स्लैब में किया गया पुराने स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया जबकि सर्वाधिक तौर पर पुराने टैक्स स्लैब को जनता ने पसंद किया था। वित्तमंत्री स्वयं को मध्यम वर्गीय परिवार की बताती हैं जबकि उनके दृष्टिकोण में मध्यमवर्गीय परिवारों की कोई अहमियत ही नहीं है पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली भाजपा के अन्य नेताओं की तरह ही उन्होंने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है

उन्होंने कहा कि हर गरीब को आवास किसानों की आमंत्रित दोगुनी युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार बुलेट ट्रेन महिला सुरक्षा पर वित्त मंत्री की चुप्पी स्पष्ट कर रही है कि यह बजट पूजी पतियों के लिए हितकारी वह मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए निराशावादी है। जिस प्रकार से बजट पेश किया गया देश को रसातल में पहुंचाने का काम किया गया है, वित्त मंत्री ने बजट में प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े तो दिए लेकिन प्रति व्यक्ति देश कितना कर्जदार है यह नहीं बताया युवाओं को रोजगार किसानों के आमदनी दोगुनी व कर्ज गरीबों को मुफ्त राशन देकर चुनावी हित साधना, यह सब दिवास्वप्न दिखाने जैसा है यह बजट महंगाई की ओर अग्रसर करने वाला बजट है उत्तर प्रदेश में रोडवेज का किराया 24 परसेंट बढ़ा दिया गया है जब के प्रधानमंत्री हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज की यात्रा करने का सपना दिखाते थे इस सरकार ने गरीब की कमर तोड़ने का काम किया है स्पष्ट हो गया है इस सरकार से किसी भी प्रकार की जनता की हित की उम्मीद करना बेकार है इस बजट के दुष्परिणाम जल्द सामने आएंगे जिसका परिणाम अतिशीघ्र देखने को मिलेगा।