एयर मार्शल आरजीके कपूर ने कमान का पदभार ग्रहण किया
प्रागराज। एयर मार्शल आरजीके कपूर ने मध्य वायु कमान (सीएसी) के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पद भार संभाला।
एयर मार्शल आर जी के कपूर ने 07 जून 1986 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन प्राप्त किया। वायु अफसर प्रथम श्रेणी के योग्यता प्राप्त उड़ान अनुदेशक हैं, जिन्हें भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल विविध प्रकार के लड़ाकू एवं प्रशिक्षण वायुयानों को 5000 घंटों से भी अधिक समयावधि तक उड़ाने का अनुभव हासिल है। वे रक्षा सेवा स्टॉफ कालेज, वेलिंग्टन तथा एयर वॉर फेयर कॉलेज के छात्र रहे है।
अपने गौरवशाली सेवा काल के दौरान, इन्होंने ऑपरेशनल कमानों, संयुक्त प्रशिक्षण संस्थापनाओं तथा वायु सेना मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों एवं स्टॉफ नियुक्तियों से संबंधित विभिन्न पदों को सुशोभित किया है। वायु सेना मुख्यालय में इन्होंने सहायक वायुसेनाध्यक्ष ऑपरेशन (स्पेस) तथा सहायक वायुसेनाध्यक्ष (आसूचना) जैसे महत्वपूर्ण पदों को गौरवान्वित किया है। एयर मार्शल वाशिंगटन डीसी, यूएसए में भारतीय दूतावास में भारत के रक्षा एवं वायु अताशे (Airattaché) रह चुके है। वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार ग्रहण करने से पूर्व, ये स्ट्रैटजिक फोर्सेस कमान के उप कमाडिंग-इन-चीफ थे।
वायु सेनाध्यक्ष द्वारा तथा दो बार एयर अफसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा सम्मानित किये जाने के अतिरिक्त एयर मार्शल को अति विशिष्ट सेवा मेडल तथा वायु सेना मेडल से भी अलंकृत किया जा चुका है।