आगरा। इस्लाम धर्म के संत हज़रत अली की योमें विलादत के मौके पर दरगाह शहीद ए सालिस न्यू आगरा में चादर पोशी और लंगर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेत्री शबाना खंडेलवाल और समाजवादी पार्टी के नेता सचिन चतुर्वेदी व नितिन कोहली के साथ उलेमा हज़रात मौजूद रहे।
इस मौके पर शबाना खंडेलवाल ने बताया कि हज़रत अली इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मुहम्मद के सबसे ज़्यादा मुहब्बत करने वाले शक्स थे।
जब मुहम्मद साहब दीन इस्लाम की तवलीग कर रहे थे। उस वक्त सबसे पहले इस्लाम को मानने वाले हज़रत अली थे। जो आगे चलकर बड़े संत हुए साथ ही पैगम्बर साहब के दामाद भी थे। हज़रत अली ने फरमाया है कि इल्म सबसे बड़कर दौलत है। हर इंसान की इल्म हासिल करनी चाहिए।