अन्य

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने अगराज व मक़ासिद भूल चुका है : मोहम्मद आफाक़

लखनऊ – राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक मोहम्मद आफाक ने जारी एक बयान में कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने मकसद से भटक गया है, जिस मकसद के लिए उलमा ने बोर्ड का गठन किया था उससे बोर्ड बहुत दूर चला गया है, बोर्ड का मकसद ये था कि मुसलमानों की शरई और मजहबी मामले में रहनुमाई करे , मगर बोर्ड अब सिर्फ सियासी मामलात में दिलचस्पी रखता है। कल लखनऊ में बोर्ड की मीटिंग में यही हुआ, मीटिंग में समान नागरिक संहिता और लव जिहाद आदि सियासी मुद्दों पर चर्चा हुई मगर मुसलमानों की तरक्की, उनकी बुनियादी तकाजे जैसे तालीम, तिजारत, तरबियत के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई । इसलिए ये कहना पड़ रहा है कि बोर्ड अपने मकसद से भटक गया है