अन्य

चेटीचण्ड के अवसर पर सिन्धी समाज द्वारा झूलेलाल की स्मृति में होंगे अनेक आयोजन:दौलतानी

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर द्वारा सिन्धी भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास

संवाद । मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर,प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर,व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं अजयमेरू सेवा समिति के पदाधिकारियो द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी की अध्यक्षता में आयोजित चेटभ्चण्ड के कार्यक्रमो की तैयारियो के अवसर पर पूजन और पंचायत के आगामी परम्परागत सिन्धी त्यौहारो को मनाने के सम्बंध में आयोजित वैचारिक गोष्ठी में अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने कहा कि आगामी 23 मार्च को चेटीचण्ड का पर्व मनाये जाने का निर्णय लिया गया।।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि सिन्धी सभ्यता और संस्कृति विश्व की अत्यन्त प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति है इसलिए पूज्य झेलेलाल की जयन्ति चेटीचण्ड के अवसर पर आगामी 23 मार्च गुरूवार को केन्द्र सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की द्योषणा और सिंधी भाषा में राष्ट्रीय चैनल का प्रसारण भी प्रारम्भ किया जाना चाहिये।

अजय मेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि सिन्धी समाज द्वारा पूर्व में भी केन्द्र सरकार से मांग की जा चुकी है कि सिन्धी समाज के लिए एक मात्र अवकाश की मांग पूरी की जाये।सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी और महासचिव रमेश लालवानी को इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया गया।ताराचन्द लालवानी ने बताया कि सिन्धी पंचायत द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने पर सिन्धी साहित्य,भाषा,लिपि,लोक कला,गीत,छेज,कलाम,पारम्परिक सिन्धी नृत्य,सिन्धी नाटक,सिन्धी पंचायत को सम्मानित किया गया।सिन्धी व्यंजनो,मुहावरो,लोकगीता, रीति रिवाजो आदि को संजोये रखने के लिए सिन्धी समाज के महत्वपूर्ण त्यौहार को मनाने के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचीन सिन्धी मन्दिर के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दौलतानी,व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी,राधा किशन दौलतानी,मोहित लालवानी,फखरूद्वीन शाह तथा अन्य ने केन्द्र सरकार से चेटीचण्ड पर अवकाश द्योषित करने की मांग की।पूज्य झूलेलाल साहिब की प्रतिमा का पूजन आरती पण्डित दामोदर दाधीच ने सम्पन्न करवाई।पल्लव पा्रथ्रना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया