अन्य

विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान में G-20 समिट के लिए आर्ट एवं क्राफ्ट तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं को सिखाए सजावट के तरीके

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान (खंदारी परिसर) में G-20 समिट के अंतर्गत आर्ट एवं क्राफ्ट तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशन में संस्थान की निदेशिका प्रो. अचला गक्खड़ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गृह प्रबंधन विभाग व वस्त्र एवं परिधान विभाग एवं पिडीलाइट लिमिटेड एक्सपर्ट नरेंद्र सोलंकी द्वारा किया गया।


आज दिनांक 8 फरवरी को इस कार्यशाला के अंतिम दिवस पर छात्राओं को मोल्ड द्वारा विभिन्न सजावटी सामान बनाना सिखाया गया। कार्यशाला में छात्राओं को इन तीनों दिनों में बोतल डेकोरेशन, मिरर डेकोरेशन, पेपर वेट एवं वॉल हैंगिंग, लिप्पन आर्ट इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

संस्थान की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान बनाए। 5 सजावटी बोतल, 22 शीशे, 5 लिप्पन, 6 कछुए, 3 मिट्टी द्वारा निर्मित नेम प्लेट और 30 कोस्टर इस पूरी कार्यशाला के छात्राओं ने सीख कर बनाई। कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. ममता सारस्वत एवं मिस संघमित्रा गौतम के द्वारा किया गया।