बुलंदशहर की ड्रग इंस्पेक्टर दीपा लाल ने सरकारी अस्पताल के पास न्यू चौधरी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर नकली व प्रतिबंधित दवाएं जब्त की…बुलंदशहर में नकली दवाओं का कारोबार फल फूल रहा है जिससे कई लोगों की जान पर भी बन आती है विभाग समय-समय पर छापेमारी का आभियान चलाता भी रहता है लेकिन कुछ लोग चंद सिक्कों के लालच में मासूमों की जान से खिलवाड़ करना बंद नहीं करते…नियम-कायदों को ताख पर रखकर चलनेवाला ऐसा ही एक मेडिकल स्टोर है सरकारी अस्पताल के पास स्थित न्यू चौधरी मेडिकल स्टोर जिस पर आज छापेमारी में नकली व प्रतिबंधित मिली हैं…दवाओं को मौके पर जब्त कर लिया गया है…सैंपल को लैब भेजा रहा है और मुकदमा पंजिकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है…मेडिकल स्टोर के मालिक का नाम मो. असलम है जो बुलंदशहर का ही रहनेवाला है…छापेमारी के वक्त असलम ने अपनी ऊंची पहचान का रौब जमाया और कई डॉक्टर्स और अधिकारियों फोन मिलाए लेकिन दीपा लाल ने सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिए हैं ।
‘नकली’ दवाइयों के रैकेट का भंडाफोड़
February 8, 20230
Related Articles
May 11, 20240
संक्रमण से बचाव करते हुए क्षय रोग उन्मूलन में जुटी हैं नर्स
मरीजों के स्वस्थ होने के सफर का बन रहे साथी
फ्लोरेंस नाइटेंगल के पदचिन्हों पर चल कर रहे मरीजों की सेवा
नर्स दिवस पर विशेष
आगरा। आमतौर पर लोग टीबी का नाम सुनते ही भयक्रांत हो जाते हैं ।
Read More
August 16, 20200
समाजसेवी ने जन्म दिन और आज़ादी का जश्न ग़रीबों के साथ मनाया
आगरा। ताजनगरी में यूं तो आज़ादी का पर्व यानि 74वें स्वतंत्रता दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। हर तरफ देशभक्ति और देश का प्रेम हर तरफ़ देखने को मिला। हालांकि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस और मास्
Read More
November 29, 20210
ग़ौसुल आज़म की सालाना फ़ातिहा का अहतमाम मरकज साबरी पर हुआ
आगरा, आगरा क्लब स्थित दरगाह हजरत शैख सय्यद फतीहुद्दीन बल्खी अल्मरूफ ताराशाह चिश्ती साबरी रह० पर पीरान- ऐ- पीर दस्तगीर हजरत शैख अब्दुल कादिर जिलानी रह ० की फ़ातिहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुजुर्गों को
Read More