अन्य

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विवि के विद्यार्थियों ने जी 20 के लिए लिखा निबंध विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के सभी विद्यार्थियों के लिए भारत की G-20 अध्यक्षता, 2023 के अवसर पर बुधवार को गृह विज्ञान संस्थान, खंदारी, आगरा में कुलपति प्रो. आशु रानी की निर्देशन में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध लेखन के लिए विषय था
G20: समावेशी विकास Inclusive Development

इस प्रतियोगिता में गृह विज्ञान संस्थान, इंजिनीरिंग संस्थान और स्कूल ऑफ लाइफ साइंस संस्थान के 60 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। G20 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं के नाम राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भेजे जाएंगे और उम्मीदवारों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जो कि निम्न प्रकार से हैं:-
प्रथम पुरस्कार – 20000 रुपये/-
द्वितीय पुरस्कार- 15000 रुपये/-
तृतीय पुरस्कार – 10000 रुपये/-
सांत्वना पुरस्कार – 5000 रुपये/-
आज की इस प्रतियोगिता की संयोजक रहीं प्रो. अचला गक्खर और आयोजन सचिव डॉ मोनिका अस्थाना। डॉ ममता सारस्वत, डॉ संघमित्रा गौतम, शिक्षिका प्रिया यादव, नेहा चतुर्वेदी आदि ने सहयोग प्रदान किया।