अन्य

गाइडिंग शिविर बी.एड. वर्ष 2021-23

आगरा। बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा पंच दिवसीय गाइडिंग शिविर का आयोजन किया गया। चतुर्थ दिवस को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. पूनम सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि राकेश सैनी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने शिविर का निरीक्षण किया। लीडर-प्रिया चैहान के नेतृत्व में छात्राओं ने शिविर में उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।


पंचम दिवस को दीक्षा कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. पूनम सिंह ने छात्राओं को जीवन पर्यन्त गाइडिंग नियमों का पालन करने तथा कठिन से कठिन परिस्थितियों में जीवन को मनोरंजक ढंग से जीने की प्रेरणा दी।


कार्यक्रम में महाविद्यालय की विभिन्न शिक्षिकाओं प्रो. नसरीन बेगम, आई़.क्यू.ए.सी0 समन्वयक प्रो. अमिता निगम, शिक्षक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो. लता चन्दोला, शिविर प्रभारी प्रो. सुनीता चैहान, प्रो. राधारानी गुप्ता, प्रो. गुंजन चतुर्वेदी, डाॅ. कामना धवन ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर प्रशिक्षिका श्रीमती निर्मल अरोड़ा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।