आगरा। जी 20 मेहमानों को मेज़बानी के लिए मंडलायुक्त अमित कुमार सहित ज़िला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। देर शाम खेरिया एयरपोर्ट डेलिगेशन पहुंचा उसके बाद सभी मेहमानों का रॉयल स्वागत किया गया। उसके बाद बग्गी पर बैठकर मेहमानों को बाहर लाया गया।
ये रहेगा मेहमानों का कार्यक्रम
10 फरवरी शाम 5.30 बजे मेहमान एयरपोर्ट पहुंचेंगे, शाम 6.30 बजे दोनों होटलों में समिट के लिए पंजीकरण होगा, रात 8:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, रात 9:00 बजे ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में भोज होगा।
11 फरवरी- सुबह 9:00 बजे से महिला सशक्तीकरण पर पैनल डिस्कशन होगा, दोपहर 2:00 बजे मध्याह्न भोज, दोपहर 3:00 बजे से पैनल डिस्कशन, शाम 5:30 बजे आगरा किला का भ्रमण,
प्रोजेक्शन मैपिंग शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि 8:00 बजे होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम।
12 फरवरी-सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक पैनल डिस्कशन, दोपहर 2:00 बजे मध्याह्न भोज, शाम 4:00 बजे ताजमहल का भ्रमण, शाम 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होटल द गेटवे में
13 फरवरी – सुबह 10:00 बजे चार्टर प्लेन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
तीन दिन इस रूट पर चलने से पहले देखें रूट डायवर्जन
दिनांक 10.02.2023 से (शुक्रवार) से 13.02.2023(सोमवार) तक माल रोड (वी.वी.आई.पी रूट) का प्रयोग करने से आप को रूट डायवर्जन को देखना होगा। तीनों दिन माल रोड के अलावा दूसरे रास्तों से जाना ठीक रहेगा। मेहमानों के आवागमन के चलते माल रोड पर कुछ समय के लिए रूट को डायवर्ड किया जायेगा।
यातायात डायवर्जन की सूचना MAPPLES APP(MAP MY INDIA) पर प्राप्त कर सकते है। साथ ही पुलिस कमिश्नर की ओर से निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि इस बीच अपने वाहन पार्किंग में ही लगाए।