देहरादून। बेरोजगार नौजवानों के विरोध प्रदर्शन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कुछ विपक्षी पार्टियां अपने निजी स्वार्थ के लिए राज्य के युवाओं को भड़का रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पीछे बाहरी तत्वों का हाथ है और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि देहरादून में गुरूवार को भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो जाने के विरोध में हुआ प्रदर्शन हिंसक हो उठा और पुलिस पर पत्थरराव किया गया। पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ युवा घायल भी हुए।
बेरोजगार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल देहरादून में अपर मुख्य संचिव राधा रतूडी से मुलाकात की।
श्रीमती रतूडी ने बताया कि सरकार भर्ती परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसीलिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून उत्तराखंड में बनाया गया है।