आगरा। जी 20 मेहमानों का आगामी अगस्त में होने वाले आगमन को देखते हुए मंडलायुक्त अमित गुप्ता व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा सम्पूर्ण भ्रमण मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने किये गये कार्यों को सौन्दर्यीकरण बनाये रखने हेतु समस्त विभागों को निगरानी, पेट्रोलिंग तथा मरम्मत कार्य जारी रखने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही अनाधिकृत बोर्ड हटाने, अनियोजित केवलों को समायोजित करने, पॉवर लाइन को अन्डरग्राउण्ड करने, पानी निकालने की व्यवस्था, अतिरिक्त खम्भों को हटाने व रंगाई-पुताई व साफ-सफाई बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। रेलवे, छावनी परिषद, एफसीआई, बीएसएनएल, उ0प्र0 परिवहन विभाग, प्राइमरी स्कूल, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मैट्रो इत्यादि विभागों के कार्यालय व खाली प्लाटों तथा आवासों की रंगाई-पुताई व चित्रकारी, साफ-सफाई जारी रखने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया।
साथ ही सम्पूर्ण भ्रमण मार्ग पर आमजन के मकानों व उनकी छत तथा धर्म स्थलों एवं दुकानों तथा चौराहों की पेंटिंग, चित्रकारी व साफ-सफाई को और अधिक र्सौन्दर्यीकरण बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होने कहा कि भ्रमण मार्ग पर स्थायी रूप से अतिक्रमण हटाया जाये। भ्रमण मार्ग पर आने वाले खाली प्लाटों में प्लांटेशन व ब्यूटीफिकेशन तथा र्सौन्दर्यीकरण कार्य यथावत रखा जाये। नालों व सडकों तथा शहर की साफ-सफ़ाई इसी तरह युद्ध स्तर पर सुचारू रखने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष चर्चित गौड एवं समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित