लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किसान सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर यादव मैनपुरी में एक रेस्तरां में पत्रकारों से बात चित में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की रामचरित मानस विवाद कोई मुद्दा नहीं है ।सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य जी को यदि रामचरितमानस का कोई चौपाई गलत लगी है तो उसमे संशोधन कर दिया जाना चाहिए ।
श्री यादव ने कहा की बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वारा लिखा गया संविधान किसी ग्रंथ से कम नहीं है भाजपा ने हमेशा जाति और धर्म की राजनीत की है भाजपा हमेशा नफरत की राजनीति करती है उत्तर प्रदेश के अंदर नाम बदलने के अलावा कोई विकास कार्य नही किया है भाजपा नाम बदलने को ही विकास समझती है प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं होता है गरीब,मजदूर, किसान, नौजवान सब परेशान हैं प्रदेश के अंदर जो भी विकास कार्य हुए सब सपा सरकार में हुए थे ,श्री यादव से जब 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी 70 सीटें जीतेगी इसके लिए हम सब मिलकर मेहनत कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी जब से सरकार में आयी है महंगाई चरम पर है।प्रदेश के अंदर भूख भय भ्रष्टाचार का माहौल है।बहु बेटियों का चीरहरण से लेकर उनके अस्मत तक से खेला जा रहा है।राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को किसी धर्म या सम्प्रदाय को ठेस पहुंचाना नही है।यदि ग्रंथ में तथाकथित लोगों को नीचा दिखाया गया है तो उसको उस ग्रंथ से संसोधित कर देना चाहिए ना कि उस पर विवाद करना चाहिए।