राजनीति

उत्तर प्रदेश काँग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को शासन ने कानपुर देहात जाने से रोका

लखनऊ । कानपुर में बुलडोजर के सहारे तानाशाह हुई उत्तर प्रदेश सरकार, शासन बना कुशासन ,खुलेआम लोकतंत्र की हत्या बुलडोजर के सहारे चल रही उत्तर प्रदेश की तानाशाह सरकार पूर्णतः अपनी मनमानी करने में लगी हुई है,सरकार के इशारे पर एसडीएम एवं लेखपाल द्वारा 14 जनवरी को अवैध निर्माण का हवाला देकर बुलडोजर से गरीब परिवार का घर गिरा दिया गया निरंतर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रताड़ित करने पर परेशान माँ बेटी ने खुद को आग लगा ली पर बचाने की जगह मूकदर्शक बना रहा प्रशासन। सर्वविदित है कि दोनों मां बेटी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने बताया कि आज जब घटनास्थल पर जा रहे उत्तर प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर जा रहा था जिसको बीच रास्ते में ही प्रशासन द्वारा रोक दिया गया प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी एवं अन्य नेता गणों को नवाबगंज रोड पर रोक दिया गया जहां कांग्रेस जनों की पुलिस से झड़प हुई अंततोगत्वा तानाशाह सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पुलिस ने काँग्रेस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया जिनको गिरफ्तार करके नवाबगंज टोल बूथ पुलिस चौकी पर बन्द किया गया गिरफ्तार होने वाले प्रमुख नेताओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खबरी। प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे जी प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी एवं अन्य नेतागण थे।