अन्य

अमांपुर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी नियुक्त कराने को विधायक को दिया ज्ञापन

संवाद। नूरूल इस्लाम

कर्मचारियों को तीन माह से नही मिली पगार, अधिशासी अधिकारी की कुर्सी खाली

कासगंज/अमांपुर। कस्बा के आदर्श नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने विधायक हरिओम वर्मा को ज्ञापन देकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की नियुक्त कराने और दिसंबर माह से बकाया वेतन दिलाने की मांग की है। वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर हड़ताल करने की चेतावानी दी है। इस दौरान मांगों को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। बुधवार को विधायक हरिओम के आवास पर नगर पंचायत के कर्मचारियों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पंचायत में अधिशासी का 10 जनवरी को स्थानांतरण हो गया था। तब से अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त है। इसके कारण नियमित कर्मचारियों व संविदा सफाई कर्मियों का वेतन रूका है। पंचायत कर्माचारियों को तीन माह से वेतन नही दिया गया। नगर पंचायत से पेंशनरों को भी पेंशन नही दी गई है। इससे नगर पंचायत में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी, पेंशनर, आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे है। नगर पंचायत कर्मी दिनेश बाल्मीकि, हिमाचल का कहना है कि तीन माह का वेतन अटका हुआ है। तीन महीने से बकाया वेतन न मिलने के कारण कर्माचारियों के परिवार के पालन पोषण में कठिनाई हो रही है। तथा बच्चों की विद्यालय की फीस भी जमा ना होने के कारण शिक्षा बाधित हो रही है। वेतन न मिलने के कारण आथिर्क तंगी से जूझना पड़ा रहा है। दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उधार पर जिंदगी टिकी हुई है। अब तो हमको कोई बाजार में भी उधार नही दे रहा है। जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। प्रशासन की नजर अंदाजी से कर्मचारियों में गुस्सा भरा हुआ है। उनकी सुनवाई नही हो पा रही है। ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार, हिमाचल, महाराज सिंह, चोबसिंह, सूरज यादव, दीपक कुमार, विकास कुमार, विष्णु, रीना, सत्तन, गिरीश, ब्रजपाल, लक्ष्मी, मोना, रेखा आदि ने विधायक से हस्तक्षेप कर भुगतान कराने की मांग की है।