अन्य

ताज महल तीन दिन रहेगा फ्री कराया जाएगा शाहजहां और मुमताज़ की असली कब्रों का दीदार

आगरा। मुगल बादशाह शाहजहां का 368वां उर्स 17 से 19 फरवरी तक ताजमहल में मनाया जाएगा। इस मौके पर तहखाना में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को देखने का मौका आप जनता को दिया जाएगा। उर्स के दौरान सैलानियों का कुछ समय के लिए ताज में प्रवेश नि:शुल्क रहता है। शाहजहां का उर्स हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है। इस बार यह तिथियां 17 से 19 फरवरी तक पड़ रही हैं।

वर्ष में केवल एक बार उर्स के दौरान ही ताजमहल के मुख्य गुम्बद के तहखाना में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें देखने 3 दिन देखने के लिए मिलती है। उर्स की शुरूआत गुस्ल की रस्म साथ होगी।संदल की रस्म, कुलशरीफ, कुरानीखानी, आदि की रस्में होती हैं. शाहजहां के उर्स में आखिरी दिन चादरपोशी यहां आकर्षण का केंद्र रहती है। आगरा में सबसे लंबी सतरंगी चादर शाहजहां के उर्स पर चढ़ाई जाती है। जो ताजगंज बाज़ार से शुरू होकर पश्चिमी गेट तक जाती है।

Agra # Tajmahal # Agranews Mugal Shahjahan