संवाद।मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर।अजमेर डिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अजमेर के तत्वाधान में मंडल कार्यालय समीप स्थित एडीएसए शूटिंग रेंज के आधुनिकीकरण का शिलान्यास प्रेम चंद लोचब, कार्यकारी निदेशक (खेल), रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा राजीव धनखड़ अध्यक्ष अजमेर मंडल खेलकूद संघ तथा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व बलदेव राम , सचिव अजमेर मंडल खेलकूद संघ और वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं अजमेर मण्डल के शूटर उपस्थित थे। लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से इस शूटिंग रेंज का मॉर्डनाइजेशन किया जाएगा । भारतीय रेलवे की यह पहली शूटिंग रेंज है जो रेलवे के संपूर्ण क्षेत्राधिकार में है। आधुनिकीकरण के पश्चात शूटिंग रेंज में 50, 25 और 10 मीटर रेंज पर अधारित विभिन शूटिंग प्रतियोगिताए आयोजित की जा सकेंगी।