आगरा। ताजमहल पूर्वी गेट स्थित दरगाह हजरत अहमद बुखारी शाह रहमतुल्लाह अलेह का 433 वां जश्ने उर्स मुबारक मिलाद शरीफ की रस्म के साथ शुरू होगा। दरगाह के सज्जादा नशीन निजाम शाह ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दरगाह हजरत अहमद बुखारी शाह का जश्ने उर्स मुबारक बड़ी ही अकीदत के साथ 3 दिनों तक बनाया जाएगा, जिसमें जश्ने उर्स मुबारक के पहले दिन बाद नमाज इशा के बाद महफिले मिलाद शरीफ होगा, उर्स मुबारक के दूसरे दिन बाद नमाज असर झंडारोहण व फीता काट कर शुभारंभ किया जाएगा बाद नमाज़ लंगर तकसीम किया जाएगा और बाद नमाज ईशा महफिले समा कव्वाली का आयोजन देर रात्रि तक चलेगा उर्स मुबारक के तीसरे दिन बाद नमाज फ़र्ज़ क़ुरआन खवानी तथा सारा दिन लंगर व चादर पोशी का सिलसिला चलेगा, बाद नमाज़ असर कुल शरीफ की रस्म रंग की महफिल के साथ अदा की जाएगी।
इस के बाद कमेटी की ओर से सरकारी चादर पोशी के साथ ही तीन दिवसीय जश्ने उर्स मुबारक हज़रत सैय्यद अहमद बुखारी शाह रहमतुल्ला अलेह के उर्स मुबारक का समापन होगा।