पाइल्स-फिस्टुला के रोकथाम और इलाज पर मंथन
आगरा। ताजनगरी में इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कोलोप्रोक्टोलॉजी आगरा चैप्टर, एसएन मेडकिल कॉलेज व सोसाइटी ऑफ एंडोस्कोपकि एंड लैप्रोस्कोपकि सर्जन द्वारा आयोजित वर्ल्डकॉन कांफ्रेंस में देश दुनिया के सर्जन पाइल्स, फिस्टुला के इलाज और रोकथाम पर मंथन करेंगे। ये कॉन्फ्रेंस 23 से 26 फरवरी को आगरा में आयोजित की जाएगी। इस सन्दर्भ में एसएन मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी गयी।
आयोजन सचिव डॉ. अंकुर बंसल ने बताया कि हर तीसरे व्यक्ति को पाइल्स और फिस्टुला की समस्या है। कांफ्रेंस में पाइल्स, भगन्दर, फिस्टुला सहित गुदा से संबंधित बीमारियों पर चर्चा करेंगे, इलाज की अत्याधुनिक तकनीकी पर चर्चा की जाएगी। पहले दिन वर्कशाप में पाइल्स फिस्टुला के आपरेशन किए जाएंगे।
डॉ. सुनील शर्मा अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ आगरा और डॉ. प्रशान्त गुप्ता प्राचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज ने बताया कि 24 से 26 फरवरी तक कलाकृति कन्वेंशन सेंटर में कांफ्रेंस में विशेषज्ञ सर्जन आपरेशन की नई तकनीकी पर चर्चा करेंगे।
आयोजन अध्यक्ष डॉ. हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष अनुभव गोयल, सह आयोजन सचिव डॉ. करण आर रावत ने बताया कि कांफ्रेंस में इराक, ईरान, नेपाल, बांगलादेश, श्रीलंका, इटली, फ्रांस के सर्जन शामिल होंगे। रोबोटिक सर्जरी, लेजर सर्जरी के बारे में विशेषज्ञ जानकारी देंगे।
प्रेसवार्ता में डॉ. जूही सिंघल, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. रवि पचौरी, डॉ. एच एल राजपूत,डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. समीर कुमार, डॉ. रवि गोयल, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. जे पी एस शाक्य, डॉ. उत्कर्ष, डॉ. संदीप मौजूद, डॉ प्रतिज्ञा कुमार, डॉ सिमरन मदन, डॉ शिवम शर्मा, डॉ आराधना सिंह, डॉ करण रावत आदि मौजूद रहे।
पाइल्स, फिशर , फिस्टुला, पिलोनाइडल साइनस के मरीज अपनी सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन 8477088884, 8439799531, 9927495081 करवा सकते हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें
डाक्टर अंकुर बंसल ,एस आर हॉस्पिटल,नामनेर , साई का तकिया, आगरा
डॉक्टर हिमांशु यादव , मधुबन प्लाजा , दिल्ली गेट,आगरा
डॉक्टर करण रावत , एस एन मेडिकल कॉलेज , आगरा
डाक्टर समीर कुमार , बाग फरजाना, आगरा
डाक्टर रवि गोयल , बोदला, आगरा
डॉक्टर सुनील शर्मा , नवदीप हॉस्पिटल ,साकेत कॉलोनी ,आगरा
डॉक्टर ज्ञान प्रकाश , लाजपत कुंज, आगरा