राजनीति

ग्राम विकास संकल्प की अनूठी मिसाल “कोलावल रायपुर” मन गदगद हो बना “बागवां”


संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा। जिले के गिरवां क्षेत्र के इलाके में ग्राम विकास के संकल्प से ग्राम कोलावल रायपुर का मन गदगद हो बागवां है। ग्राम देवता का अनोखा प्रकृति का स्वरूप यहां मन मोहक भाव विभोर कर देने वाला है। इसी संकल्प के तहत मकरज ध्वज अति प्राचीन हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय संकल्प समारोह का शुभारम्भ चित्रकूट कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत पूज्य डॉ मदन गोपाल दास ने मन्त्रोच्चारण के साथ किया। ग्राम्य देवता पूजन के बाद बृक्ष पूजन एवं केन नदी का पूजन किया गया । गोपूजन के बाद मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ हुए ।ग्रामोदय विश्व विद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष लल्लूराम शुक्ल ने सरस्वती वंदना की। कार्यक्रम का अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई ने गांव के सर्वांगीण विकास के लिए लोगों को प्रेरित किया।

राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने महिला अधिकारों की जानकारी दी।सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने की बात कही। जिला अधिवक्ता संघ एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक त्रिपाठी जीतू ने कहा की यह क्षेत्र महा कुम्भ का रूप ले रहा है। इसको पर्यटक के रूप में विकसित किया जाएगा । नदी को निर्मल करने व केन नदी तक सम्पर्क मार्ग निर्माण एवं विद्युती करण कराने की पैरवी का अस्वाशन दिया। राष्ट्र कवि जवाहर लाल जलज की प्रस्तुतियां सब का मन मोहती रहीं।

वरिष्ठ लेखक प्रमोद कुमार दीक्षित मलय , विमल तिवारी ,कालिंजर शोध संस्थान के निदेशक अरविन्द छिरौलिया, भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी नवीन कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सदाशिव वरिष्ठ पत्रकार,अशोक निगम, ओम तिवारी,विनोद मिश्रा ,अनिल आवारा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्य क्रम के संयोजक विद्या धाम समिति के मंत्री राजा भइया नें कार्यक्रम के उद्देश्यों पर सारगर्भित प्रकाश डाला एवं विद्वता पूर्ण संचालन किया।