आगरा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व में राजेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण से हजारो की सख्या में भोले बाबा के भक्तों के द्वारा भोले बाबा की बारात व शोभायात्रा हर वर्ष की भांति निकलेगी जायेगी। इसकी जानकारी शुक्रवार को मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता में शोभायात्रा कमेटी के अध्यक्ष कपिल नारायण मिश्रा ने दी है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा करोना काल के बाद इस वर्ष निकाली जा रही है। जिसका इंतजार भोले बाबा के भक्त कर रहे थे। शोभायात्रा में भोले बाबा ,मां पार्वती , गणेश जी एवं कार्तिकेय जी के स्वरूपों में कलाकार सजे होंगे। साथ ही अघोरी साधू हमारे आग्रह पर पधार कर कार्यक्रम की शोभा बड़ाएगे।
चार रथों के साथ निकलने वाली इस शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत क्षेत्रीय व्यवसायों द्वारा किया जाएगा । राजेश्वर महादेव मन्दिर के ट्रस्ट अध्यक्ष डी0 के वशिष्ठ ने समस्त भक्तो व शहरवासियो से शिव बारात व शोभा यात्रा में पधारने का अनुरोध किया राजेश्वर महादेव के आशीर्वाद से स्थापित सभी राजपुर क्षेत्र के निवासी प्रण प्राण से शोभायात्रा की व्यवस्था में लगे हुए हैं। जिनके बिना यह आयोजन संभव नही हो सकता है।
शोभायात्रा का उद्घाटन भोलेनाथ में अपार श्रद्धा एवं राजेश्वर महादेव के प्रति कर्तव्यवध भाजपा के विधायक एतमादपुर डा० धर्मपाल करेंगे , संयोजक विक्रात पाराशर ने बताया कि इस बार एल० ई० डी० टीवी लगाकर शिवरात्रि के दिवस भाले बाबा बाहर लाइने में खेड़े होकर भी भगवान व राजेश्वर महादेव के दर्शन कर सकेंगे सुगम रास्ता बनाने हेतु प्रशासनिक व्यवस्था मंदिर कमेटी के साथ रहगी । पुलिस प्रशासन का हर वर्ष की भांति सहयोग हमारे साथ है। इसके लिए उनका सहृदय धन्यवाद है।
सभी भोले भक्त सुबह चार बजे से ही पूजा अर्चना करेंगे जिनका
सहयोग कमेटी के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा । सभी कमेटी के लोग अपनी आई०डी० के साथ कार्यक्रम में होंगे।
प्रेसवार्ता में ये रहे मौजूद रहे
पं कैलाश नारायण मिश्र , पार्षद जगदीश पचौरी , विनय पचौरी ,पंकज तिवारी , ओम पंडित, कंचन राजपूत , विमल तिवारी , पप्पू ठाकुर , सत्य प्रकाश प्रधान एवं मीडिआ प्रभारी आशीष पाठक शामिल हैं।