इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कर रही नेक पहल, शिल्पग्राम में 20 फरवरी से लगेगा 11 दिवसीय विशाल चिकित्सा एवं जन जागरूकता शिविर, पोस्टर किया जारी
आगरा। ताज महोत्सव में पहली बार कला, शिल्प और संस्कृति के साथ निशुल्क स्वास्थ्य लाभ भी देसी-विदेशी पर्यटकों को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि एसएन मेडिकल कॉलेज, सर्जन एसोसिएशन, इंडियन रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग एसोसिएशन, इंडियन ऑब्स एंड गाइनिक सोसायटी, इंडियन मीनोपॉजल सोसाइटी, इंडियन सोसायटी ऑफ एनस्थिसियोलॉजिस्ट, आगरा साइकेट्रिक सोसाइटी, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, आगरा ऑर्थोपेडिक सोसायटी, फिजीशियन एसोसिएशन, क्रिटिकल केयर सोसायटी, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ,न्यूरोसर्जिकल सोसायटी, ई.एन.टी. सोसायटी एवं अन्य चिकित्सक संगठनों के सहयोग से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आगरा (आईएमए) द्वारा जन सेवा की अनूठी पहल करते हुए पहली बार शिल्पग्राम में 20 फरवरी से 1 मार्च तक 11 दिवसीय विशाल चिकित्सा एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रविवार शाम तोता का ताल स्थित आईएमए भवन पर आयोजक सेवाभावी चिकित्सकों द्वारा शिविर का पोस्टर विमोचन कर जारी किया गया। इस दौरान आईएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, सचिव डॉ. पंकज नगायच, साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. योगेश सिंघल, समन्वयक डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. बनज माथुर, डॉ. अरविंद अग्रवाल, डॉ. अमोल शिरोमणि, डॉ. कुशल सिंह, डॉ. अर्पिता सक्सेना, डॉ बीके सोनकर, डॉ. अनुराग गुप्ता, डॉ. मनोज यादव, डॉ. कैलाश विश्वानी और डॉ. अवंती गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
इन रोगों के विशेषज्ञ रहेंगे उपलब्ध
आईएमए, आगरा के सचिव डा. पंकज नगायच ने बताया कि शिविर में सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निशुल्क सेवाएं दी जाएंगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि 20 फरवरी को सांस रोग और दंत चिकित्सा, 21 फरवरी को पेट रोग, ऐनोरैक्टल और यूरोलॉजी, 22 फरवरी को पैथोलॉजी, 23 फरवरी को कैंसर, आंख, नाक व गला रोग, ब्लड प्रेशर, 24 फरवरी को मनोरोग, 25 फरवरी को जनरल मेडिसिन, डायबिटीज, हृदय रोग, नेत्र रोग, 26 को स्त्री एवं प्रसूति रोग, 27 को एनेस्थीसिया व क्रिटिकल केयर, 28 को बाल रोग, हड्डी रोग और 1 मार्च को त्वचा रोग, शरीर में किसी भी तरह के दर्द, बांझपन और कॉस्मेटिक सर्जरी से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करेंगे।
जांचें भी रहेंगी निशुल्क..
अध्यक्ष डा. ओपी यादव ने बताया कि शिविर में हर दिन बीपी, हीमोग्लोबिन व शुगर की जांच निशुल्क रहेगी। 28 फरवरी को हड्डी रोग के निदान के लिए हड्डियों के भीतर घनत्व और चूने आदि की जांच मशीन द्वारा निशुल्क की जाएगी।
इन क्षेत्रों में करेंगे जागरूक..
आयोजकों ने बताया कि 22 फरवरी को आईआरआईए द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही पैथोलॉजी शिविर में विभिन्न पैथोलॉजिस्ट विभिन्न जांचों के लिए लोगों को जानकारी प्रदान करेंगे। एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉ. नीतू चौहान के निर्देशन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्तदान करने के साथ-साथ रक्तदान के लाभ भी लोगों को बताए जाएंगे।
कार्यक्रम समन्वयक डा. अनूप दीक्षित ने बताया कि 23 फरवरी को ईसीजी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। 25 फरवरी को नेत्रदान शिविर लगाकर नेत्रदान के बारे में लोगों को जागरूक करवाएंगे। इच्छुक लोगों के फॉर्म भी भरवाए जाएंगे।
साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. योगेश सिंघल ने बताया कि 26 फरवरी को आईएमएस द्वारा स्त्रियों को मीनोपॉज के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। 1 मार्च को डॉ. अभिनव चतुर्वेदी योग शिविर लगाकर लोगों को योग भी करवाएंगे और योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेंगे। 11 दिवसीय शिविर के दौरान लोगों को हृदय रोग से संबंधित सीपीआर और टीबी की बीमारी के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।
ये डॉक्टर देंगे विशेष सेवाएं
डॉ. रजनीश मिश्रा, डॉ. वंदना कालरा, डॉ. रणवीर त्यागी, डॉ. अर्पिता सक्सेना, डा अतुल बंसल, डॉ. सागर लवानिया, डॉ. जेपी नारायण, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. कुशल सिंह, डॉ. शैली सिंह, डॉ. एनएस लोधी, डॉ. मनोज सिंघल, डॉ. कुशल सिंह यादव, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. असीम शिरोमणि, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. दीप्ति माला अग्रवाल, डॉ. राकेश कुमार त्यागी, डॉ. त्रिलोकचंद, डॉ. संजय कुमार गुप्ता, डॉ. एलके गुप्ता और डॉ. अमोल शिरोमणि , डा रजनीश मिश्रा, डॉ. गरिमा बंसल, डॉ. चारू सिंह, डॉ. हरलीन, डॉ. अनू गर्ग, डॉ. मानवेंद्र शर्मा, डॉ. शशिपाल सडाना, डॉ. कैलाश विश्वानी, डॉ. डीपी अग्रवाल, डॉ. शम्मी कालरा, डॉ. सुरेश कुशवाहा, डॉ. अशोक शिरोमणि, डॉ. संजय सक्सेना, डॉ. राहुल पैंगोरिया सहित दर्जनों चिकित्सक अपनी विशिष्ट चिकित्सकीय सेवाएं निशुल्क प्रदान करेंगे।