अन्य

ताजमहल बादशाह शाहजहां के मज़ार पर पेश हुई सतरंगी चादर देखिए विडियो

आगरा। बादशाह शाहजहां के 368 वे जस्टिन का उर्स मुबारक के अंतिम दिन चादर पोशी का सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक जारी रहा सबसे पहली चादर एएसआई ने मजार पर पेश की उसके बाद आमचा करें चाइना शुरू हो गई थी वही खुदमें ए रोजा ताजमहल उर्स कमेटी की ओर से दुनिया की सबसे लंबी चादर एक बार 1480 मीटर की चादर बादशाह शाहजहां के मजार पर पेश की गई।

कमेटी के अध्यक्ष हाजी ताहिर उद्दीन ताहिर ने बताया कि इस बार काफी चादर का कपड़ा आया था लेकिन 1480 मीटर पर ही कमेटी द्वारा माहौल लगाई गई इस समय की चादर ताज महल के अंदर गई वह सभी के आकर्षण का केंद्र रही कई सालों से शाहजहां के उर्स मुबारक में ज्योति आ रही है उसी के साथ साथ बादशाह शाहजहां के मजार पर पंखे चलने का विश्व किला बदस्तूर जारी रहा।