संवाद/विनोद मिश्रा
बांदा। जिले से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर है। जिले के पड़मई गांव में रविवार दोपहर अतर्रा की ओर से नरैनी जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया। रोड किनारे खेल रहे अवध नारायण के दस वर्षीय पुत्र बंसत को कुचलते हुए नाले में धंस गया। हादसे में बंसत की मौके पर मौत हो गई। घर के पास मन प्यारे की खेल रही नौ वर्षीय बेटी खुशबू व तीन वर्षीय उसका भाई अमन, शिवमंगल का तीन वर्षीय पुत्र महेंद्र के साथ पान मसाला की गुमटी पर बैठा दुकानदार 50 वर्षीय राम सजीवन घायल हो गए। अवध नारायण की भैंस भी जख्मी हुई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। नरैनी कोतवाली का मामला होने से सीओ नितिन कुमार, थाना निरीक्षक मनोज शुक्ला, अतर्रा व कालिंजर थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठे थे। जाम लगाए लोगों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी थीं। बड़ी मुश्किल से जाम खुला। पुलिस ने घायल बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि अभी आरोपित चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।