अन्य

ताज महोत्सव में आपके साथ अगर हो जाए कोई मेडिकल इमरजैंसी तो न हो परेशान आईएमए को इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल


आगरा। ताज महोत्सव 2023 में आई एम ए द्वारा लगाए जा रहे 10 दिवसीय मेडिकल कैंप का सोमवार को भूभारंभ सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव, प्रोफेसर प्रशांत लवानिया ,अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव, सचिव डॉ पंकज नगाइच, साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ योगेश सिंघल ,कार्यक्रम समन्वयक डा अनूप दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। सभी ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर आशीर्वाद प्राप्त कर कैंप का शुभारंभ किया गया।


आज प्रथम दिवस दंत चिकित्सक दिवस एवं रेस्पिरेट्री मेडिसिन के मरीज देखे गए। लगभग 21 दातों के मरीज एवं 12 स्वास रोग वाले मरीज देखे गए। कार्यक्रम में 5 व्हीलचेयर को भी आज पब्लिक का सम्मुख रखा गया, जिससे कोई भी व्यक्ति जिसको चलने फिरने में दिक्कत है उसको आईएमए व्हीलचेयर अटेंडेंट सहित प्रोवाइड करवाएगा।

कार्यक्रम में एक हेल्पलाइन का भी अनावरण किया गया जो कि 821 8510087 है ,जिस पर ताज महोत्सव में आने वाले किसी भी व्यक्ति को अगर कोई इमरजेंसी महसूस होती है तो वह इस नंबर पर कॉल करके चिकित्सकों से तुरंत संपर्क कर सकता है ।


दोपहर को आईएमए की स्टाल पर खूब चहल-पहल दिखाई दी एवं संध्याकाल में जिलाधिकारी नवनीत चहल जी ने भी स्टॉल का दौरा कियाl होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी इस पहल को खूब सराहा।

कार्यक्रम में डा शिवालिका , डा सीमा सिंह ,डॉ अर्चना सिंघल ,डॉ निधि दीक्षित, डॉ अंजना , डा विवेक शाह, डॉ मनोज यादव ,एनएस लोधी, डा मनीष जैन, डॉ राशि गुप्ता, डा कुशल सिंह ,डॉक्टर सुनील बघेल सहित अन्य कई चिकित्सकों ने सहयोग दिया राजेंद्र सिंह ,गौरव तोमर ,मुकेश , ललित का विशेष सहयोग रहा।