देश विदेश

जावेद अख्तर ने लाहौर में पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले पर लगाई फटकार

नई दिल्ली। प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने लाहौर पहुंचे लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले पर फटकार लगाई है, उन्होंने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता भारत की कई शिकायतों के बावजूद अभी भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।
जावेद अख्तर की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मुंबई में 26/11 के हमलों को याद करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, “हमने देखा कि मुंबई पर कैसे हमला किया गया..वे (आतंकवादी) अभी भी आपके देश में खुलेआम घूम रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन के लिए बड़े आयोजन किए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने कभी भी लता मंगेशकर के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया।


कार्यक्रम में दर्शकों में से एक व्यक्ति ने उनसे पूछा, “आप कई बार पाकिस्तान गए हैं। जब आप वापस जाते हैं, तो क्या आप अपने लोगों को बताते हैं कि ये अच्छे लोग हैं?” इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया, “हमें एक-दूसरे को दोष नहीं देना चाहिए। इससे मुद्दों का समाधान नहीं होगा। हमने देखा कि मुंबई पर कैसे हमला किया गया। वे (आतंकवादी) न तो नॉर्वे से आए और न ही मिस्र से। वे अभी भी आपके देश में खुलेआम घूम रहे हैं।” भारतीयों ने इसके खिलाफ शिकायत की है।