अन्य

चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खोला है । इस पोर्टल पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा की औपचारिक घोषणा तक तीर्थयात्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का पंजीकरण करा सकेंगें। इससे तीर्थयात्रियों को न केवल घर से पंजीकरण करने में मदद मिलेगी बल्कि मंदिर के खुलने को लेकर भी पूरी जानकारी मिलेगी।


गौरतलब हो कि उत्तराखंड में हिन्‍दु देवताओं और भारत की पवित्र नदियों को समर्पित चार पवित्र तीर्थस्‍थल हैं। चारो तीर्थस्‍थल गढ़वाल क्षेत्र में स्थित हैं। इन तीर्थस्‍थलों को सम्मिलित रूप से उत्‍तराखंड का चार धाम कहा जाता है। समूचे भारत और विदेश के तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के रूप में इन तीर्थस्‍थलों की यात्रा करते हैं। हिन्‍दु धर्म के अनुसार चारधाम यात्रा महत्‍वपूर्ण होने के साथ पवित्र भी है। ऐसा माना जाता है कि प्रत्‍येक हिन्‍दु को भगवान का आशीर्वाद प्राप्‍त करने के लिये जीवन में कम से कम एक बार चारधाम की यात्रा में इन तीर्थस्‍थलों का दर्शन करना चाहिए।