अन्य

सेंट जॉन्स कॉलेज में हुआ संस्कृत भाषा के महत्व पर कार्यक्रम

 

आगरा। सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत भाषा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन कालेज परिसर में किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स कॉलेज की पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू लता शर्मा थी उन्होंने अपने मुख्य वक्तव्य में छात्रों को संस्कृत भाषा का महत्व समझाते हुए अत्यंत सरल संस्कृत शैली में वार्तालाप करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया उन्होंने आधुनिक संस्कृत साहित्य पर प्रकाश डालते हुए सस्वर गायन भी किया जिससे छात्र बहुत उत्साहित हुए।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्कृत को मानसपावनी बताते हुए संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को प्रत्येक विषय की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।


इस पावन अवसर पर इतिहास वाक्य डॉ स्टैनली ने छात्रों को प्रत्येक विषय का गहरा अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने संस्कृत गीत, लोक गायन, नुक्कड़ नाटक जैसी प्रस्तुति है संस्कृत में की जिसके प्रोत्साहन के रूप में उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए।


कार्यक्रम का समापन डॉक्टर डोली शर्मा (संस्कृत विभाग) के धन्यवाद ज्ञापन व शांति पाठ के साथ किया गया