संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिले में कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती पर छींटाकशी को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। जमकर मारपीट हुई। असलहा लहराए गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना पुलिस के अनुसार घटना की वजह युवती पर छींटाकशी करना है। एक पक्ष की तरफ से मिली तहरीर में बताया गया है कि उसकी बहन किसी काम से गली में जा रही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने छींटाकशी की। बहन ने विरोध किया तो उसे धमकाया। भाई ने बताया कि वह आरोपी के घर उलाहना देने गया तो उसके परिजनों ने भी अभद्रता शुरू कर दी।
इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग असलहा और लाठी डंडों से लैस होकर पहुंच गए। इसके बाद जमकर गाली गलौज हुआ और असलहा लहराए गए। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लाइसेंसी राइफल और तमंचा जब्त कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्ष से सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही लाइसेंस निरस्त करने से संबंधित प्रक्रिया शुरू की जा रही है।