अन्य

नेहरू युवा केंद्र, द्वारा स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला का सफलता पूर्वक आयोजन

संवाद – सादिक जलाल (8800785167 )

नई दिल्ली:नेहरू युवा केंद्र, जिला उत्तरी, अलीपुर दिल्ली द्वारा स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला का सफलता पूर्वक आयोजन दिनांक 22 फ़रवरी, 2023 को महात्मा गाँधी जलवायु परिवर्तन नियंतरण संस्थान, बकोली, अलीपुर, दिल्ली के सेमीनार हॉल में किया गया । कार्यक्रम में तीन विषय G-20 में Y-20 का महत्त्व, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव और युवाओं में प्रेरणा और नेतृत्व के विकास की आवश्यकता और तरीके का परिचय (जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण: स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना) , कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, एवं साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा, स्वास्थ्य, भलाई और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा, शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत आदि विषयों पर युवाओं को अवगत कराया |

श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक, नेहरु युवा केंद्र, उत्तरी दिल्ली ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात त्यागी, डायरेक्टर, महात्मा गाँधी जलवायु परिवर्तन नियंत्रण संस्थान, बकोली व् अन्य सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ व् पौधा दे कर स्वागत किया | डॉ अतुल कुमार पाण्डेय, उप निदेशक, नेयुकेसं, राज्य कार्यालय ने सभी प्रतिभागियों को स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला के आयोजन के उदेश्य के बारे में विस्तार से बताया | कर्यधाला में लिए गए विषयों के संदर्भ व्यक्तियों ने अपने अपने विषय पर सभी प्रतिभागियों को विस्तार में बताया | कार्यक्रम में डॉ विदुलता, रिटायर्ड फैकल्टी सदस्य, महात्मा गाँधी जलवायु परिवर्तन नियंत्रण संस्थान, बकोली, डॉ याशिका वर्मा, सहायक प्रोफेसर, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, डॉ.अतुल कुमार पाण्डेय, उप-निदेशक, नेहरु युवा केंद्र संगठन, दिल्ली राज्य ने कार्यक्रम में आये युवाओं को G-20 में Y-20 का महत्व के बारे में बताया | साथ ही जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस प्रभाव के बारे में जागरूक किया | डॉ याशिका वर्मा ने उद्योग 4.0,- कार्य का भविष्य विषय पर युवाओं को संबोधित किया | डॉ अतुल कुमार पाण्डेय ने लोकतंत्र और शासन में युवा, स्वास्थ्य, भलाई और खेल युवाओं के लिए एजेंडा, शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत विषय पर युवाओं को प्ररित किया | फिर युवाओं ने वक्ताओं से सवाल जवाब किये | कार्यक्रम का आजोजन बहुत ही सफल रहा | अंत में श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक ने नेहरु युवा केंद्र के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और धन्यवाद ज्ञापन दिया |
कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज शर्मा ने किया | कार्यशाला को सफल बनाने में श्री हरिप्रकाश, ए.पी.ए, नेहरु युवा केंद्र, जिला उत्तरी दिल्ली, सूरज, साहिल, पारुल, उज्जवल, अनु, पायल, पिंकी स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा |