राजनीति

पूर्व विधायक दलजीत नें कहा कि योगी जी के बजट से बुंदेलखंड का होगा विशेष उद्धार


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दलजीत सिंह नें कहा है कि मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ नें अपनें बजट में सबसे बड़ी अर्थव्यस्था के लिये ठोस कदम उठाया है। वह अत्यंत सराहनीय है। साथ ही बुंदेलखंड में विकास की रफ्तार बढ़ेगी।
पूर्व विधायक दलजीत सिंह मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार नें अपनें संतुलित बजट में सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा है। इसे प्रदेश के दस खरब डालर की अर्थव्यस्था बनाने की लक्ष्य की ओर ठोस कदम है।


पूर्व विधायक दलजीत नें कहा कि बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के समानांतर जिलों का विकास होगा। कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चित्रकूट से शुरू हो बांदा ,महोबा ,हमीरपुर ,जालौन ,औरैया होते हुये इटावा तक जाता है। इस पर दो औधोगिक क्लस्टर बनेंगे। बुंदेलखंड को अबतक औधोगिक विकास की दृष्टि से सबसे पिछड़ा माना जाता रहा है। औधोगिक क्लस्टर बनने से बुंदेलखंड में बन रहे डिफेंस इंडिस्ट्रीयल कारिडोर उद्योगों को भी फायदा होगा।


पूर्व विधायक दलजीत सिंह नें कहा कि इसके अलावा 6सौ करोड़ रुपये बुंदेल खंड की विशेष योजनाओं के लिये मिला है। इसके लिये 750करोड़ रुपया छुट्टा गोवंश के रख -रखाव के लिये प्रस्तावित है।उन्होंने सीएम योगी की नीतियों की सराहना करते हुये कहा कि उनका बजट अन्नदाता का भी विशेष उद्धार करेगा।